Top Stories

प्रयागराज:गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से मंडराया बाढ़ का खतरा,प्रशासन हुआ सतर्क

प्रयागराज:गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से मंडराया बाढ़ का खतरा,प्रशासन हुआ सतर्क
x

देशभर में बाढ़ की तबाही से लोगों का बुरा हाल है.ऐसे में प्रयागराज में भी भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना नदी उफान पर है.निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के ऊपर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.वही निचले इलाकों में पानी भर जाने से स्थानीय लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित जगह की ओर जा रहे हैं.

दरअसल तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.हालांकि अभी दोनों नदियां खतरे के निशान से करीब चार मीटर नीचे हैं,लेकिन नदियों के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. लिहाजा स्थानीय प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन लोगों से नदी के किनारों को खाली करने की अपील कर रहा है.

उधर,गंगा जी का पानी हनुमान मंदिर तक पहुंच गया है.बाढ़ का पानी गर्भगृह में पहुंचने और बजरंग बली की प्रतिमा के डूबने के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं.मदिर का पूरा कैम्पस भी करीब ढाई से तीन फिट पानी में डूब गया है.पौराणिक महत्व वाला यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी आराम की मुद्रा में लेटकर अपनों भक्तों को दर्शन देते हैं.




Next Story