राष्ट्रीय

करहल के इस बूथ पर दोबारा मतदान की तैयारी, निर्वाचन आयोग को भेजी गई रिपोर्ट

सुजीत गुप्ता
22 Feb 2022 6:34 AM GMT
करहल के इस बूथ पर दोबारा मतदान की तैयारी, निर्वाचन आयोग को भेजी गई रिपोर्ट
x
UP Chunav 2022,

रविवार को मतदान के बाद सोमवार को नवीन मंडी में स्क्रूटिनी का काम हुआ। यहां करहल सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने निर्वाचन अधिकारी करहल जयप्रकाश और प्रेक्षक करहल चंद्र कुमार जमातिया को एक शिकायत की थी। इसमें कहा था कि करहल में मतदान के दौरान बूथ कैप्चर किए गए।

साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो भी दिया गया है। ये वीडियो वेबकास्टिंग से लिया गया था। शिकायत पर निर्वाचन अधिकारी करहल और प्रेक्षक करहल चंद्र कुमार जमातिया ने जांच की। जांच में सामने आया कि प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर बूथ संख्या 266 पर एक युवक द्वारा खड़े होकर ईवीएम पर मतदान कराया गया है।

बतादें कि मैनपुरी की करहल सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद ही प्रेक्षक ने आयोग को रिपोर्ट भेजी है।

दोबारा मतदान कराने की रिपोर्ट भेजी

इसी के आधार पर प्रेक्षक ने प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर मतदान में गड़बड़ी की शिकायत को सही पाते हुए निर्वाचन आयोग को यहां दोबारा मतदान कराने की रिपोर्ट भेजी है। अब जिला प्रशासन और प्रेक्षक को निर्वाचन आयोग के निर्देश का इंतजार है।

अगर चुनाव आयोग जसवंतपुर बूथ पर दोबारा मतदान कराने के आदेश देता है तो यहां दोबारा मतदान कराया जाएगा। वहीं अन्य मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की रिपोर्ट भेजने के साथ ही शिकायत को निस्तारित कर दिया है।

64 बूथों पर गड़बड़ी की हुई थी शिकायत

करहल सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल की ओर से दी गई शिकायत में 64 बूथों पर कैप्चरिंग की शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया है कि बूथों पर गड़बड़ी की जानकारी जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी दी गई थी।

उन्होंने ओय, विक्रमपुर, शाहजहांपुर, कोसमा मुसलमीन, नगला केहरी, रतवा, बादशाहपुर, अमामई, गढिय़ा अहलादपुर, गढिय़ा, अतिकुल्लापुर, सिंहपुर समेत कुल 64 बूथों पर दोबारा मतदान कराने की मांग की है। ये शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त और जिला निर्वाचन आयाक्त को भी भेजी गई थी।

बूथ संख्या 266 पर गड़बड़ी की पुष्टि

प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र करहल के चंद्र कुमार जमातिया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल की शिकायत पर स्क्रूटिनी में जांच की गई। प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर के बूथ संख्या 266 पर मतदान में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। चुनाव आयोग को दोबारा मतदान कराने की रिपोर्ट भेजी है, आयोग के निर्देश के अनुसार ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक को ही भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने शिकायत की है। स्क्रूटिनी में प्रेक्षक और निर्वाचन अधिकारी करहल द्वारा जांच की जा रही है। निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक की रिपोर्ट के अनुसार ही निर्वाचन आयोग निर्णय करेगा।

Next Story