राष्ट्रीय

Rajasthan: सड़कों पर देश के 'भावी अग्निवीर', प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन

Desk Editor Special Coverage
16 Jun 2022 4:47 PM IST
Rajasthan: सड़कों पर देश के भावी अग्निवीर, प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन
x
केंद्र सरकार ने हाल ही में भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती के लिए "अग्निपथ योजना" (Agnipath scheme) की घोषणा की थी, जिसको लेकर देश के विभिन्न राज्यों में युवा सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करने लगे हैं।

जयपुर: केंद्र सरकार ने हाल ही में भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती के लिए "अग्निपथ योजना" (Agnipath scheme) की घोषणा की थी, जिसको लेकर देश के विभिन्न राज्यों में युवा सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करने लगे हैं। देशभर के युवाओं में केंद्र सरकार की भारतीय सेना में चार साल की भर्ती की नई योजना को लेकर भारी आक्रोश नजर आ रहा है। सैन्य बलों में भर्ती की इस योजना खिलाफ लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी विरोध-प्रदर्शन (Agnipath scheme protest) जारी रहा।

अब इस नई योजना के विरोध में राजस्थान के कई जिलों में युवा सड़कों पर उतर गए हैं। युवाओं ने बुधवार को राजधानी जयपुर में हाईवे जाम कर दिया है। दिल्ली- अजमेर सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। एक घंटे से भी ज्यादा देर तक प्रदर्शनकारी हाईवे पर जमे रहे। हाईवे के दोनों तरफ करीब चार किलोमीटर तक जाम लग गया। बाद में पुलिस ने युवाओं को समझाकर मामला शांत कराया। युवाओं ने मांग की कि केंद्र सरकार इस स्कीम को वापस लें।

वहीं जयपुर के कालवाड़ रोड़ इलाके में भी बुधवार को युवा सड़कों पर जुटे। युवाओं का कहना है कि सेना भर्ती के लिए सालों से तैयारी करने के बाद इस योजना से उन्हें निराशा हाथ लगी है और वह सेना में संविदा पर भर्ती नहीं होना चाहते हैं। बता दें कि राजस्थान में योजना को लेकर एक सांसद और अब गहलोत सरकार के एक मंत्री ने भी केंद्र सरकार को पुनर्विचार की मांग की है।

युवाओं का कहना है कि सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ धोखा हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि इस स्कीम से न सिर्फ युवाओं को नुकसान होगा बल्कि सेना की गोपनीयता और विश्वसनीयता भी भंग हो सकती है। ऐसे में केंद्र सरकार को इस योजना को बंद कर पहले की तरह भर्ती प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए।

प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन

बता दें कि केंद्र सरकार के योजना के खिलाफ मंगलवार से ही राज्य के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। वहीं जयपुर के अलावा बाड़मेर, सीकर, नागौर, झुंझुनू आदि जिलों में युवक सड़कों पर उतरे। बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू और सीकर जिले से बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती होने के लिए हर साल आते हैं। युवाओं का कहना है कि वह संविदा पर आधारित भर्ती नहीं चाहते हैं।

दरअसल, देश के युवाओं की सेना में भागीदारी बढ़े इसलिए केंद्र सरकार द्वारा 'अग्नीपथ योजना' की घोषणा की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के प्रमुखों की मौजूदगी में टूर ऑफ ड्यूटी सिस्टम की औपचारिक रूप से घोषणा करते हुए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) लांच की जिसके बाद सरकार अब भारतीय सेना में 4 साल की नौकरी के लिए भर्ती निकालेगी।

Next Story