Top Stories

राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने सलेमपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

Smriti Nigam
18 July 2023 1:44 PM IST
राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने सलेमपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
x
सलेमपुर कसबा गांव में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश सिंह दयाल द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

सलेमपुर कसबा गांव में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश सिंह दयाल द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क उपचार राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश सिंह दयाल की सराहनीय पहल पर सलेमपुर क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

सलेमपुर तहसील क्षेत्र के सलेमपुर कसबा गांव में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश सिंह दयाल द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जहां चंदन हॉस्पिटल, लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। विभिन्न प्रकार की निःशुल्क जांचें भी की जा रही हैं और जांच के आधार पर निःशुल्क दवाइयां भी दी जा रही हैं।आपको बता दें कि इस चिकित्सा शिविर में हजारों की संख्या में मरीज जुटे हैं और उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है. मरीज काफी खुश नजर आ रहा है.

वहीं मरीजों का कहना है कि उन्होंने इतना बड़ा कैंप कभी नहीं देखा. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे इस सुदूर गांव में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश सिंह जी द्वारा इतना बड़ा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है।यहां स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा गया है, अच्छी दवा और अच्छा इलाज दिया जा रहा है।

क्षेत्रवासियों ने राजेश सिंह दयाल को धन्यवाद एवं आशीर्वाद दिया, वहीं राजेश सिंह दयाल ने क्षेत्र के लिए दो बड़ी एंबुलेंस की सौगात दी, यह एम्बुलेंस सेवा पूरे क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क उपलब्ध होगी.

वहीं दूसरी ओर शिविर में आए एक अस्वस्थ वृद्ध ग्रामीण को राजेश सिंह ने निःशुल्क एंबुलेंस सुविधा के साथ लखनऊ भेजा, जहां के प्रसिद्ध चंदन अस्पताल में उसके संपूर्ण इलाज की जिम्मेदारी राजेश सिंह दयाल ने स्वयं ली, साथ ही राजेश सिंह दयाल ने बताया यह मेडिकल कैंप क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगातार चलता रहेगा और लोगों को मुफ्त मेडिकल जांच और एम्बुलेंस सेवा मिलती रहेगी ताकि लोगों को विशेष लाभ मिल सके, क्षेत्र के लोग इस सराहनीय पहल के लिए राजेश सिंह दयाल को बहुत धन्यवाद दे रहे हैं .इस पहल में ब्लॉक प्रमुख अमरेश सिंह बब्लू, राजेश सिंह सादा, प्रतीक नंदन तिवारी, देवेश प्रताप मल (मझौली), प्रधान सिंह (प्रधान), रणविजय सिंह, श्याम जी सैनी प्रधान अनवारुलहक,पप्पू सिंह, अमन मिश्रा सहित क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्तियों ने योगदान दिया।

Next Story