लाइफ स्टाइल

दिवाली पर केवल 1500 रुपये में हवाई जहाज से पहुंचे घर, देखें कब है टिकट बुकिंग की आखिरी डेट

Shiv Kumar Mishra
19 Oct 2022 1:13 PM GMT
दिवाली पर केवल 1500 रुपये में हवाई जहाज से पहुंचे घर, देखें कब है टिकट बुकिंग की आखिरी डेट
x

नई दिल्ली. भारत की शीर्ष एयरलाइन कंपनियों में से एक एयर विस्तारा ने त्योहारी सीजन में टिकटों के दाम घटा दिए है. फेस्टिव सेल के तहत कंपनी अब 1499 रुपये की शुरुआती कीमत से घरेलू उड़ानों में सफर का मौका दे रही है. ये वन-वे इकोनॉमी क्लास की टिकट की कीमत है. प्रीमियम इकोनॉमी की टिकट 2999 रुपये और बिजनेस क्लास की टिकट 8999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रही है. कंपनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. घरेलू उड़ानों के लिए डिस्काउंट कीमत पर टिकट खरीदने का आज यानी 19 अक्टूबर को आखिरी दिन है. ये टिकट 23 अक्टूबर 2022 से 31 मई 2023 के बीच के लिए खरीदी जा सकती हैं.

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत 14149 रुपये से हो रही है. यह कीमत इकोनॉमी क्लास की है. प्रीमियम इकोनॉमी के लिए कंपनी 18499 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 42499 रुपये की शुरुआती कीमत पर टिकट दे रही है. ऑफर के तहत अंतरराष्ट्रीय टिकट बुक करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 है. ये टिकटें भी 23 अक्टूबर 2022 से 31 मई 2023 तक के लिए बुक जी सकती हैं.

कहां करें बुकिंग

आप एयरविस्तार की वेबसाइट airvistara.com, मोबाइल ऐप, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस, उसके कॉल सेंटर, ऑनलाइनल ट्रैवल एजेंसी और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए बुक कर सकते हैं. अंतरराष्ट्री उड़ानों के लिए शुरुआती कीमत की टिकट दिल्ली से काठमांडू के लिए है. अंतरराष्ट्रीय टिकट में जाना-आना दोनों शामिल हैं.

टाटा समूह का जॉइंट वेंचर है विस्तारा

विस्तारा देश की सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में से एक टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड का जॉइंट वेंचर हैं. इस कंपनी में टाटा के पास मेजोरिटी स्टेक (51 फीसदी) है. इस कंपनी का गठन 2013 में हुआ था और 2015 में दिल्ली-मुंबई के बीच पहली उड़ान से विस्तार ने अपना परिचालन शुरू किया था. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, विस्तार हर 220 उड़ानों का परिचालन करती है. इसके फ्लीट में 50 विमान हैं जिमें 39 एयरबस ए320, 5 बोइंग 737-800एनजी, 4 एयरबस ए321 निओ व 2 बोइंग बी787-9 शामिल हैं. कंपनी के सीईओ विनोद कनन हैं.

साभार न्यूज 18

Next Story