आजीविका

RRB-NTPC Result : गया में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ट्रेन फूंकी, बवाल के बाद साढ़े तीन बजे रेल मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Special Coverage Desk Editor
26 Jan 2022 3:32 PM IST
RRB-NTPC Result : गया में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ट्रेन फूंकी, बवाल के बाद साढ़े तीन बजे रेल मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
x
RRB-NTPC Result के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने गया में एक ट्रेन में आग लगा दी जिसके बाद ट्रेन धू-धू कर जलने लगी. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे वोर्ड ने एक कमेटी बनाई है और छात्रों से शांति की अपील की है. तो वहीं कहा जा रहा है कि छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

RRB-NTPC Result में धांधली के आरोप के बाद प्रदर्शन जारी है. बिहार में तीसरे दिन भी छात्र उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को छात्रों ने गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में आग लगा दी है. जिसके बाद ट्रेन की एक बोगी धू-धू कर जल रही है. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. गया के साथ ही बिहार के आरा, जहानाबाद, समस्तीपुर, रोहतास वैशाली, नवादा, नालंदा समेत कई इलाकों में छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. मंगलवार को भी छात्रो ने आरा में 'आरा-सासाराम' पैसेंजर में आग लगा दी थी,तो वहीं नवादा में मेंटेनेंश गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया था. कहा जा रहा है कि छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


आरआरबी रिजल्ट के बाद अभ्यार्थियों के उग्र प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने छात्रों की मांगों को लेकर एक कमेटी का गठन किया है. रेलवे बोर्ड द्वारा गठित कमेटी छात्रों की समस्या का समाधान करेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया है कि छात्र आरआरबी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर उग्र आंदोलन कर रहे है. जिसको देखते हुए बोर्ड ने एक कमिटी का गठन कर दिया है. जो छात्रों की समस्या का ना सिर्फ समाधान करेगी बल्कि छात्रों द्वारा किए जा रहे उग्र प्रदर्शन की भी जांच करेगी.सीपीआरओ राजेश कुमार ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

गया के एसपी ने शांति की अपील की

वहीं गया में ट्रेन में आगजनी के बाद मौके पर पहुंचे गया के एसपी ने भी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा, "छात्र किसी के बहकावे में न आएं. रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी. कुछ छात्रों की पहचान हुई है. उनपर कार्रवाई जारी है

छात्र RRB-NTPC रिजल्ट में धांधली का लगा रहे हैं आरोप

बता दें कि बिहार में सोमवार से RRB-NTPC रिजल्ट और ग्रुप डी में CBT-2 की परीक्षा के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली की गई है. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, सीबीटी-1 सिर्फ एक स्क्रीनिंग टेस्ट है. इसके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाएंगे. इसके अलावा, आरआरबी को क्षेत्रवार कुल पदों के 20 गुना योग्य उम्मीदवारों की घोषणा करनी थी. लेकिन, आरआरबी ने अलग-अलग स्लॉट में पदों की संख्या को देखते हुए, उम्मीदवारों को प्रत्येक स्लॉट के लिए 20 गुना योग्य उम्मीदवार घोषित किया है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story