
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Hrithik Roshan ने Saba...
Hrithik Roshan ने Saba Azad संग रिश्ते पर लगाई मुहर? Karan Johar की 50वीं बर्थडे पार्टी में साथ आए नजर (See Pics)

Hrithik Roshan with Saba Azad at Karan Johar's 50th Birthday Bash: बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन ने सबा आजाद संग अपने रिश्ते पर लगभग मुहर लगा दी है. बीते बुधवार को करण जौहर के 50वें जन्मदिन सेलिब्रेशन में ऋतिक सबा के साथ अपने बेहद ग्लैमरस अवतार में जश्न मनाने पहुंचे. ये दोनों ही रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे का हाथ थामे हुए एंट्री करते नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज भी तेजी से वायरल हो रही है.
मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में सबा ब्लैक ड्रेस में ऋतिक के साथ नजर आए. इन्होने यहां एंट्री करने के बाद मीडिया के लिहे पोज भी किया जसके बाद ये एक साथ पार्टी में शरीक होने आगे बढे. ऋतिक और सबा की केमिस्ट्री मीडिया में सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है और इसमें कोई शक नहीं कि बीते दिनों इन्हें साथ देखकर एक बार फिर इनके रिश्ते की चर्चा जोरों शोरों से होने लगी है.
हाल ही में ऋतिक के कजिन ईशान रोशन के जन्मदिन पर भी सबा उनके परिवारवालों के साथ सेलिब्रेट करती हुई नजर आई थी. इस दौरान की मॉम पिंकी रोशन, बेटे रिहान और हृदान रोशन भी उपस्थित थे. बात करें करण की बर्थडे पार्टी की तो वहां ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान नजर नहीं आई. बात करें फिल्मों की तो ऋतिक जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे.