Top Stories

लगातार 29 वे हफ्ते किया गया, संवाद फाउंडेशन का आयोजन

Desk Editor
19 July 2021 5:51 PM IST
लगातार 29 वे हफ्ते किया गया, संवाद फाउंडेशन का आयोजन
x

संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 29वें हफ्ते का आयोजन मेट्रो प्लाजा चौराहे के पास आयोजित किया गया।

इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अन्न सेवा के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराना है, उन्होंने कहा कि इस अन्न सेवा संकल्प का दायरा निरन्तर आगे बढ़ रहा है और सहयोगियों के साथ से भिन्न-भिन्न जगहों पर इसका आयोजन निरन्तर किया जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने बताया कि इस हफ्ते यह का आयोजन समाजसेवी दुष्यन्त शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया।

इस आयोजन में हलवे के प्रसाद का वितरण लगभग 500 लोगों में किया गया। इस अवसर पर प्रशान्त कौशिक, पंडित अश्वनी कौशिक, एडवोकेट संजीव कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, राजकुमार गोयल, तरुण भारद्वाज, रितिन शर्मा, विनायक भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रशांत कौशिक,

अध्यक्ष,

संवाद फाउंडेशन

Next Story