Begin typing your search...
किशोरी का शव नदी में मिलने से सनसनी मची सनसनी

Agra : आगरा के फतेहाबाद थाने के शालूबाई उटंगन नदी में किशोरी का मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. उटंगन नदी में किशोरी का शव उतराता मिला. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर जाक्र शव को कब्जे में लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद थाने के शालूबाई उटंगन नदी में 2 दिन पहले घर से गायब हुई किशोरी का शव उतराता हुआ मिला. शव मिलने के बाद किशोरी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस एन शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया है. यह मामलाआगरा जिले के फतेहाबाद थाने के शालूबाई उटंगन नदी का है.
Next Story