
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अंदर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने 6 लोगों को आपत्तिजनक हालत में किया गिरफ्तार

Sex racket busted राजस्थान के नागौर जिले में एक बार फिर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां बड़ी खाटू थाना क्षेत्र में छपरी की ढाणी स्थित एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 2 लड़की और 4 युवकों को पकड़ा है। इसके साथ ही कई आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद किया है।
Sex racket busted मिली जानकारी के अनुसार बड़ी खाटू पुलिस को थाना क्षेत्र में छपरी की ढाणी स्थित घासीराम उर्फ घेवरराम गुर्जर के मकान में बाहरी लड़कियों को लाकर सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना मिली थी। इस पर स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर घर में भेजा गया। अंदर अवैध सेक्स एक्टिविटीज चल रही थी। पुलिसकर्मी से मिस्ड वॉयस काल का सिग्नल मिलते ही रेड मारी गई।
घर से तमन्ना शेख निवासी सूरत (26), मिनाज निवासी मुंबई (24), इस्माइल पुत्र पीर मोहम्मद निवासी छोटी खाटू (38), मंगतूराम पुत्र सोहनराम बावरी निवासी (32), मनोज कुमार पुत्र सुरजाराम मेघवाल (30) व रामेश्वरलाल पुत्र भंवरलाल मेघवाल (27) को अरेस्ट किया गया है।
घर में चल रहा था देह व्यापार
यहां इस मकान में बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। मकान मालिक घासीराम उर्फ घेवरराम गुर्जर निवासी छपरी की ढाणी बड़ी खाटू अभी फरार है।




