उत्तर प्रदेश

मेरठ क्राइम ब्रांच में तैनात शामली निवासी दरोगा ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

Shiv Kumar Mishra
12 April 2022 12:08 PM IST
मेरठ क्राइम ब्रांच में तैनात शामली निवासी दरोगा ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
x

शामली के ऊन निवासी अजय कुमार 1989 में पीएसी में कांस्टेबल पद पर तैनात हुए थे। 2011 में पदोन्नति होने के बाद दारोगा बन गए। उसके बाद पीएसी से सिविल पुलिस में तैनाती पा ली। अजय कुमार गाजियाबाद समेत कई जनपदों में तैनात रहे। पिछले एक साल से अजय की तैनाती अपराध शाखा की विवेचना विंग में थी। अजय का परिवार परतापुर थाना क्षेत्र के पंचवटी कालोनी में रहता है। पत्नी रूमा ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह दस बजे वे घर से ड्यूटी पर गए थे। उसके बाद उनकी मौत की सूचना जीआरपी पुलिस की तरफ से दी गई है।

इसके बाद दरोगा अजय की गैर हाजरी 9 अप्रैल को सिविल लाइन थाने में लिखी गयी थी। इसके बाद उनके परिजनों ने काफी तलाश किया जब नहीं मिले तो थाना परतापुर में उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। पुलिस और परिवार के लोग दरोगा अजय की तलाश कर रहे थे। सोमवार रात मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर ऋषिकेश से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन योगा एक्सप्रेस के आगे कूदकर दरोगा अजय ने जान दे दी।

मौके पर पहुँचे जीआरपी जवानों ने मृतक व्यक्ति की जेब की तलाशी ली तो एक पर्ची निकाली। पर्ची में दरोगा अजय कुमार मेरठ क्राइम ब्रांच लिखा था। जीआरपी ने रेलवे रोड थाना और सदर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। शव की पहचान दरोगा अजय कुमार के रूप में हुई। दरोगा की मौत की जानकारी लगने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर और एएसपी कैंट सूरज राय सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।

Next Story