
Sidhu Moose Wala: मूसेवाला की हत्या के 8 दिन बाद 8 शूटरों की हुई पहचान, जानें कौन-कौन शामिल?

Sidhu Moose Wala murder: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मर्डर मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 8 मुख्य किरदारों की पहचान (8 sharpshooters identified) पुलिस ने कर ली है. एक आरोपी मनप्रीत सिंह मन्नू (Manpreet Singh Mannu) उत्तराखंड से गिरफ्तार हो चुका है. 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं, 2 शूटर पुणे और 2 शूटर हरियाणा के रहने वाले हैं और एक राजस्थान का रहने वाला है.
हत्या में कौन-कौन शामिल?
1. मनप्रीत सिंह मन्नू
- तरनतारन का मनप्रीत सिंह उत्तराखंड से गिरफ्तार
- शूटर्स को गाड़ी प्रोवाइड करने का आरोप
2. जगरूप सिंह रूपा- तरनतारन
3. हरकमल उर्फ रानू- भटिंडा
4. प्रियव्रत उर्फ फौजी- सोनीपत
5. मनजीत उर्फ भोलू- सोनीपत
6. सौरव उर्फ महाकाल- पुणे, महाराष्ट्र
7. संतोष जाधव- पुणे, महाराष्ट्र
8. सुभाष बनौदा- सीकर, राजस्थान
खबर है कि ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और फिलहाल यह शूटर्स किसी न किसी केस में फरार चल रहे हैं. पंजाब, दिल्ली और राजस्थान पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस इन 7 शूटर्स को गिरफ्तार करने में जुटी है.
पंजाब सरकार ने SIT का दोबारा गठन किया है. इसमें अब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को भी शामिल किया गया है. पंजाब की भगवंत सरकार ने एसआईटी को निर्देश जारी कर कहा कि वे अपनी इच्छा के मुताबिक दूसरे अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद ले सकते हैं. प्रदेश के सभी एसपी सहयोग करेंगे.