
- Home
- /
- Top Stories
- /
- सांप ने अपने साथी की...
Top Stories
सांप ने अपने साथी की मौत का बदला 24 घंटे मे लिया, किसान के बेटे की सांप के काटने से मौत
Shiv Kumar Mishra
11 April 2022 1:19 PM IST

x
मध्य प्रदेश सीहोर जिले के बुधनी तहसील के जोशीपुरा गांव से एक घटना सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले किशोरी लाल के घर में गुरुवार को एक सांप निकला था, परिवार के लोगों ने मिलकर इस सांप को मार डाला।
अब इसे संयोग कहें या कुछ और महज 24 घंटे के भीतर रात को घर में एक सांप ने किशोरी लाल के 12 साल के बेटे रोहित को डस लिया। सांप के डसने के बाद परिजन आनन-फानन में रोहित को होशंगाबाद जिला अस्पताल ले गए वहां से उसे भोपाल रेफर किया गया।
परिजन बच्चे को लेकर भोपाल जा ही रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हालांकि बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने रात में ही दूसरे सांप को भी खोज कर मार डाला।इस घटना को लोग नागिन के बदले से जोड़कर देख रहे हैं जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
Next Story




