Top Stories

Sobhita Dhulipala News: Sobhita Dhulipala करना चाहते हैं कोर्ट मैरिज, नागार्जुन ने बता दिया कब होगी शादी?

Special Coverage Desk Editor
10 Aug 2024 11:33 AM IST
Sobhita Dhulipala News: Sobhita Dhulipala करना चाहते हैं कोर्ट मैरिज, नागार्जुन ने बता दिया कब होगी शादी?
x
Sobhita Dhulipala News: नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई के बाद अब दोनों की शादी की चर्चा तेज होने लगी है. लोग जानने चाहते हैं कि ये कपल कब और कैसे शादी करने वाले हैं. खबरें हैं कि शोभिता धुलिपाला नागा चैतन्य से कोर्ट मैरिज करेंगी. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं...

Naga Chaitanya-Shobhita Dhulipala Marriage: साउथ एक्टर नागा चैतन्य से 8 अगस्त को सगाई करने के बाद एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने पहला पोस्ट किया है. इस पोस्ट में शोभिथा ने नागा के साथ फोटो शेयर की है और प्यार बरसाया है. तस्वीरों में दोनों एक साथ काफी खुश लग रहे हैं. नागा और शोभिता की सगाई (Naga Chaitanya-Shobhita Dhulipala Engagement) के बाद अब दोनों की शादी की चर्चा तेज होने लगी है. लोग जानने चाहते हैं कि ये कपल कब और कैसे शादी करने वाले हैं. खबरें हैं कि शोभिता धुलिपाला नागा चैतन्य से कोर्ट मैरिज करेंगी. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं...

कोर्ट मैरिज कर सकते हैं नागा-शोभिता

दरअसल, एक पुराने इंटरव्यू में शोभिता धुलिपाला ने कहा था कि वह रजिस्टर मैरिज करना चाहती हैं. साल 2019 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में शोभिता ने कहा था- 'एक पल में मैं शादी की चालाकियों, बढ़िया खाने, सिन्दूर, गिफ्ट्स और फंक्शन्स से आकर्षित हो जाती हूं. ये एक बचकाने सपने जैसा है. लेकिन हकीकत में मैंने बहुतों को टूटते हुए देखा है.' एक्ट्रेस ने आगे कहा था- 'मेरी शादी धूमधाम से नहीं होगी. मैं सादी सूती साड़ी पहनकर रजिस्ट्रार के पास जाकर शादी कर सकती हूं.' ऐसे में अब माना जा रहा है कि शोभिता नागा से रजिस्टर मैरिज कर सकती हैं.

नागा-शोभिता कब करेंगे शादी?

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की सगाई की अनाउंसमेंट नागार्जुन ने की थी. वहीं नागार्जुन ने बेटे की शादी को लेकर हाल ही में कहा कि- 'तुरंत तो शादी नहीं होगी, हमने जल्दबाजी में सगाई करने का फैसला किया क्योंकि ये एक शुभ दिन था. चाय और शोभिता को पूरा यकीन है कि वे शादी करना चाहते हैं, इसलिए हमने कहा चलो करते हैं.' शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य के रिश्ते की बात करें तो साल 2022 में पहली बार इन दोनों को विदेश में एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था. जिसके बाद से दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि दोनों ने इसे कभी कबूल नहीं किया. दोनों को वेकेशन पर साथ देखा गया था. वहीं अब कपल जल्द शादी करने वाले हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story