Top Stories

सड़क हादसे में घायल सैनिक की उपचार के दौरान कमांड हॉस्पिटल में हुई मौत

Shiv Kumar Mishra
20 March 2022 2:46 PM IST
सड़क हादसे में घायल सैनिक की उपचार के दौरान कमांड हॉस्पिटल में हुई मौत
x
शादी के लिए सेना से अवकाश लेकर घर आया था सैनिक

सड़क हादसे में घायल सेना के जवान की दुर्घटना के 1 सप्ताह बाद उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।

सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से परिवार में कोहराम तथा क्षेत्र में शोक छा गया।

बीकापुर तहसील अंतर्गत हैदरगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा वासुदेव पांडेय का पुरवा गांव निवासी आर्मी के सिपाही शिव जीत पांडेय का चयन 2015 में आर्मी में हुआ था,मौजूदा समय पर वह पंजाब के फरीदपुर में तैनात थे।

सैनिक की शादी तय होने चलते छुट्टी लेकर कुछ दिन पूर्व अपने घर वापस भैरोपुर टिकरा शादी के बरीक्षा कार्यक्रम के लिए आया था।

बताया गया कि 11 मार्च को अपने घर से बाइक लेकर कुछ खरीदारी करने फैजाबाद गया था । फैजाबाद से घर वापस आते समय अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या के पास प्रयागराज हाईवे पर डीसीएम की चपेट में आने से घायल हो गया था।

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल सैनिक शिवजीत पांडे को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के बाद कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में एडमिट कराया गया था।

कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में दवा उपचार के दौरान 17 मार्च को देर शाम सैनिक की मौत हो गई। मृतक सैनिक के शव को शुक्रवार पैतृक गांव लाया गया।

सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष हैदरगंज राजेश कुमार मिश्रा व आर्मी के जाट रेजीमेंट की बटालियन द्वारा मौके पर पहुंच कर सैनिक के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर व सलामी दी गई।

सैनिक के शव को तिरंगे में लपेट कर राजकीय सम्मान के साथ रखा गया।सैनिक का अयोध्या सरजू घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

दिवंगत सैनिक दो भाई और एक बहन में सबसे छोटे थे इनके पिताजी भी फौज में थे।

Next Story