![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- Top Stories
- /
- बेटे ने बाप की सर कुचल...
Top Stories
बेटे ने बाप की सर कुचल कर की हत्या, सुनकर रोंगटे हो जायेंगे खड़े
Shiv Kumar Mishra
17 Oct 2021 11:33 AM IST
![बेटे ने बाप की सर कुचल कर की हत्या, सुनकर रोंगटे हो जायेंगे खड़े बेटे ने बाप की सर कुचल कर की हत्या, सुनकर रोंगटे हो जायेंगे खड़े](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2021/09/26/327571-scnbreakingnews.webp)
x
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में अपराध का आंकड़ा रोज बढ़ता ही नजर आरहा है. अब एक बड़ी खबर प्रयागराज से आ रही है जहां एक बुजुर्ग की ईट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी है. यह जानकारी सुबह होने पर मिली है.
होलागढ़ थाना क्षेत्र के मुकंदपुर गांव में सुबह खून से लथपथ चारपाई पर शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस हत्या का आरोप बेटे पर लगा है जहाँ बेटा घर छोड़कर फरार हो गया है. होलागढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है . फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
Next Story