राष्ट्रीय

सोनिया ने लालू यादव से फोन पर की बात

सुजीत गुप्ता
27 Oct 2021 5:35 AM GMT
सोनिया ने लालू यादव से फोन पर की बात
x

बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल बनना शुरु हो गया है ऐसे में कांग्रेस और राजद के रिश्तों में कडवाहट को दूर कर अब दोस्ती की कवायद भी शुरू हो गई है। क्यों कि उपचुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ने और नेताओं द्वारा बयानबाजी के बीच दोनों दलों में कड़वाहट आ गई थी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मंगलवार को फोन पर बातचीत की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एआईसीसी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों की बैठक के बाद लालू प्रसा यादव को फोन मिलाया और बातचीत की। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं सामने आई है कि दोनों के बीच क्या-क्या बातचीत हुई है। सोनिया ने गठबंधन बचाने के लिए बातचीत की है या कुछ और, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

सोनिया गांधी और लालू यादव के बीच यह बातचीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के बयान के बाद राजद और कांग्रेस में खींचतान बढ़ गई है। कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर लालू यादव के बयान से सियासी पारा इतना चढ़ गया कि दोनों दलों गठबंधन पर भी इसका असर दिख रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने साफ तौर पर कहा है कि राजद से कांग्रेस का गठबंधन अब नहीं रहेगा। उन्होंने दावा किया है कि इस पर अंतिम निर्णय हो गया है और आलाकमान ने भी इस पर मुहर लगा दी कि अब कांग्रेस बिहार में बिना राजद के आगे बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि अब कभी भी राजद और कांग्रेस साथ नहीं होंगे। दोबारा गठबंधन भी नहीं होगा। उन्होंने दावा किया कि अकेले दम पर बिहार में कांग्रेस नंबर वन पार्टी बनेगी। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिल्ली में हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मजबूती से खुद को खड़ा करेगी। राजद पर हमला करते हुए कहा कि उस दल में दो-तीन नेताओं को छोड़ दें तो कुछ है क्या, कुनबा ही साफ हो जायेगा।

Next Story