
राष्ट्रीय
सपा की सहयोगी अपना दल कमेरावादी ने 6 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान
अभिषेक श्रीवास्तव
9 Feb 2022 7:22 PM IST

x
वोट डालने से पहले जानिए पांच सवालों के जवाब, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ अपना दल (कमेरावादी) का गठबंधन है. अपना दल कमेरावादी की ओर से बुधवार को 6 विधानसभा क्षेत्रों में टिकटों की घोषणा कर दी गई है. इन सीटों पर वह अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. यह दल अपना दल एस की मां अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की मां कृष्णा पटेल (Krishna Patel) का है जो सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में हैं.
अपना दल कमेरावादी के विधानसभा चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव डा. सीएल पटेल की ओर से जारी विज्ञप्ति में 6 सीटों सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. सूची में प्रतापगढ़ सदर सीट से कृष्णा पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही वाराणसी की पिंडरा विधानसभा सीट से राजेश पटेल को मैदान में उतारा जा रहा है.
Next Story