राष्ट्रीय

CM योगी की भाषा को लेकर सपा ने किया चुनाव आयोग से शिकायत, जानें पत्र में और क्या लिखा

CM योगी की भाषा को लेकर सपा ने किया चुनाव आयोग से शिकायत, जानें पत्र में और क्या लिखा
x

समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की अभद्र भाषा पर शिकायत दर्ज कराई है। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि आगरा में सीएम योगी ने "10 मार्च के बाद बुलडोजर चलेगा" की धमकी दी है। सपा ने कहा कि हम याद दिलाना चाहते हैं कि राज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव प्रचार में सत्ता पक्ष भाजपा के मुख्यमंत्री विपक्ष के प्रति जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह मर्यादित और संयत और अभद्र भाषा की शैली में नहीं आता है लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई औचित्य नहीं है।

सपा ने पत्र में और क्या लिखा

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री ने अभी आगरा में "10 मार्च के बुल्डोजर चलेगा"की धमकी की। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को गुंडा मवाली और माफिया बता रहे हैं। मुख्यमंत्री ने 1 फरवरी 2022 को मेरठ में सिवाल खास और किशोर की सभाओं में कहा कि लाल टोपी मतलब दंगाई हिस्ट्रीशीटर। मुख्यमंत्री ने कैराना मुजफ्फरनगर में कहा कि जो गर्मी दिखाई दे रही है यह सब शांत हो जाएगी गर्मी कैसे शांत होगी मैं जानता हूं। जैसी अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग किया गया है वह लगातार धमकाने वाली भाषा में बोल रहे हैं।

मुख्य चुनाव को भेजा गया पत्र -




सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story