Top Stories

Stock Market Today: शेयर बाजार में 'मंगल', सेंसेक्स में 944 अंक का उछाल, निफ्टी में भी शानदार बढ़ोतरी

Special Coverage Desk Editor
6 Aug 2024 9:37 PM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार में मंगल, सेंसेक्स में 944 अंक का उछाल, निफ्टी में भी शानदार बढ़ोतरी
x
Stock Market Today: शेयर बाजार ने सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. जहां सेंसेक्स 944 अंक के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा.

Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जहां भारी गिरावट देखने को मिली थी और निवेशकों को करीब 17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ तो वहीं मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए मंगलमय दिखाई दे रहा है. बाजार की शुरुआत अच्छी हुई सेंसेक्स 900 अंक के ऊछाल के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी में 278 अंकों का जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

कैसी रही बाजार की शुरुआत

मंगलवार को सुबह भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. हालांकि सोमवार की गिरावट की भरपाई नहीं हो पाई. इसमें अभी तीन-चार दिन का वक्त लग सकता है. मंगलवार को सेंसेक्स 220 अंक के उछाल के साथ 78981 पर खुला जो एक समय 944 अंक की तेजी के साथ 79,693.64 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी में 134 अंक के उछाल के साथ 24189 अंक पर खुला. उसके बाद ये 278 अंक चढ़कर 24,334.10 पर पहुंच गया. वहीं बैंक निफ्टी 600 अंक के उछाल के साथ 50,660 लेवल पर पहुंच गया.

अमेरिकी शेयर बाजार में भी उछाल

उधर अमेरिकी शेयर बाजार में भी आज उछाल देखने को मिल रहा है. इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 2,222.55 अंक यानी 2.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,759.40 पर क्लोज हुआ. जबकि निफ्टी 662.10 अंक यानी 2.68 फीसदी गिरकर 24,055.60 पर बंद हुआ था.

इन शेयरों में उछाल

अगर बात करें बीएसई के टॉप 30 शेयरों के बारे में तो ये शेयर जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 4 फीसदी का उछाल बना हुआ है. जबकि एलटी, मारूसी सुजुकी, अडानी पोर्ट और टाटा स्टील में 2-2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी आज उछाल देखने को मिल रहा है. इनके अलावा ईजी शिपिंग्स के शेयर में 5.37 फीसदी, पतंजलि फूड में चार फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टीज में 4.68 प्रतिशत और जोमेटो के शेयरों में 4.61 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है. जबकि डीएलएफ के शेयरों में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी बनी हुई है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story