Begin typing your search...

UP : राजद्रोह का आरोपी दरोगा बर्खास्त, पीएम-सीएम पर की थी अभद्र टिप्पणी, 5 FIR और 6 बार हो चुका है निलंबन

कानपुर IG मोहित अग्रवाल ने इटावा में तैनात राजद्रोह के आरोपी दरोगा विजय प्रताप को बर्खास्त कर दिया।

UP : राजद्रोह का आरोपी दरोगा बर्खास्त, पीएम-सीएम पर की थी अभद्र टिप्पणी, 5 FIR और 6 बार हो चुका है निलंबन
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

कानपुर IG मोहित अग्रवाल ने इटावा में तैनात राजद्रोह के आरोपी दरोगा विजय प्रताप को बर्खास्त कर दिया। विजय पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। इसके साथ ही गौतमबुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर ड्यूटी छोड़कर भाग खड़ा हुआ था। बाद में बड़ा बवाल हुआ था।

इसी तरह दरोगा पर अलग-अलग मामलों में पांच एफआईआर दर्ज हुई और जांच में सभी आरोप सही पाए गए। अनुशासनहीनता पर दरोगा को IG ने जांच-पड़ताल और सुनवाई के साथ ही साक्ष्यों के आधार पर नौकरी से निकाल दिया है।

साल 2019 में इटावा में तैनाती के दरोगा विजय का पुलिस लाइन के एक अधिकारी से मनमुटाव हो गया था। तब उसे बिठौली थाने में जॉइनिंग मिली थी। लेकिन जाने के लिए गाड़ी नहीं दी गई। इससे नाराज होकर दरोगा विजय ने दौड़ लगाते हुए 60 किमी दूर स्थित बिठौली थाने में जॉइन करने का फैसला कर लिया था। लेकिन 40 किमी. दौड़ के बाद वह बेहोश हो गया था।

एक दिन में तीन मामले दर्ज हुए थे

IG मोहित अग्रवाल ने बताया कि इटावा एसएसपी ने बर्खास्तगी की रिपोर्ट आईजी को भेजी थी। दरोगा पर आपराधिक मामले बेहद गंभीर हैं। आरोपी के खिलाफ अहम साक्ष्य भी उपलब्ध हैं। इसलिए विभागीय कार्रवाई व जांच पूरी कर उसको बर्खास्त कर दिया गया है।

ट्रेनिंग के दौरान ही दरोगा को मिला था पहला दंड

विजय प्रताप 2015 बैच का दरोगा हैं। ट्रेनिंग के दौरान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद में ही वह अनुशासनहीनता में आईजी पीटीसी ने दंडित किया था। अब जांच के दौरान सभी पांच मुकदमे में लगाए गए आरोप सही पाए गए और सभी में चार्जशीट दाखिल हुई थी।

दरोगा पर 5 प्रमुख आरोप और FIR

इटावा में 25 मार्च 2020 को दरोगा की ड्यूटी मध्य प्रदेश बार्डर पर लगी थी। लेकिन वह सदुआपुर गांव में बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर लोगों को भड़का रहा था।

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद में अनुशासनहीनता पर आईजी ने कार्रवाई की थी। मिर्जापुर में 2017-18 में भाजपा नेता सुमित जायसवाल के साथ गाली-गलौज किया था।

मिर्जापुर से कन्नौज ट्रांसफर किया गया तो वहां भी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ। एसपी कन्नौज की रिपोर्ट पर इनका इटावा ट्रांसफर कर दिया गया था।

इटावा में 12 नवंबर 2019 को दरोगा की ड्यूटी दो आरोपियों को एंटी डकैती कोर्ट में पेश करना था। लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं गया बल्कि पुलिस लाइन में अफसरों से भिड़ गया।

थाना बिठौली में तैनाती के दौरान दरोगा विजय ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट डालना शुरू कर दिया था।

Arun Mishra

About author
Sub-Editor of Special Coverage News
Next Story
Share it