राष्ट्रीय

BJP नेता Subramanian Swamy ने अमित शाह से क्यों मांगा इस्तीफ़ा?

Desk Editor Special Coverage
3 Jun 2022 12:33 PM IST
BJP नेता Subramanian Swamy ने अमित शाह से क्यों मांगा इस्तीफ़ा?
x
धारा 370 हटाते वक्त मोदी सरकार (Modi Government) ने दावा किया था कि इससे घाटी में शांति स्थापित होगी. शुरुआती दिनों में यह दावा सच भी साबित हुआ, लेकिन हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. घाटी में जारी खून-खराबे पर बीजेपी सांसद (BJP MP) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी एक बार फिर से दहशत फैलाने में कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं. आतंकियों द्वारा कश्मीरी हिंदुओं (Target Killings in Kashmir) को निशाना बनाकर उनकी हत्याएं की जा रही है. बीते 26 दिन में 10 लोगों की हत्या आतंकी कर चुके हैं. इन घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है और लोग जल्द से जल्द घाटी छोड़ना चाहते हैं. धारा 370 हटाते वक्त मोदी सरकार (Modi Government) ने दावा किया था कि इससे घाटी में शांति स्थापित होगी. शुरुआती दिनों में यह दावा सच भी साबित हुआ, लेकिन हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. घाटी में जारी खून-खराबे पर बीजेपी सांसद (BJP MP) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

BJP MP ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा

कश्मीर में जारी आतंकी घटनाओं पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने इन घटनाओं पर अमित शाह का इस्तीफा भी मांग लिया है. स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है और फिर भी हर दिन एक कश्मीरी हिन्दू की गोली मारकर हत्या की जा रही है, इसलिए अमित शाह के इस्तीफे की मांग करना जरूरी हो गया है.

शाह को खेल मंत्रालय दे दो- स्वामी

स्वामी ने केंद्रीय गृहमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि अमित शाह को खेल मंत्रालय दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी हिन्दुओं की हत्याएं की जा रही हैं, लेकिन शाह की आजकल क्रिकेट रुचि हो रही है. बीजेपी सांसद ने इससे पहले IPL 2022 में धांधली होने का आरोप लगाया है. स्वामी ने दावा किया हैं कि बीसीसीआई में अमित शाह के बेटे जय शाह की मौजूदगी के कारण इस संबंध में कोई जनहित याचिका स्वीकार नहीं की जाएगी.

अमित शाह आज करेंगे बड़ी बैठक

टारगेट किलिंग से बिगड़ रहे हालात को संभालने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है. आतंकी हमलों और घाटी की सुरक्षा को लेकर अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई है. दिल्ली में आज होने वाली बैठक में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी शामिल होंगे. जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर पिछले 15 दिनों के अंदर ये दूसरी बैठक हो रही है. पिछली बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद रोधी अभियानों पर विशेष जोर दिया था.

Next Story