राष्ट्रीय

योगी के शपथ ग्रहण समारोह में ऐसी होगी अभेध सुरक्षा व्यवस्था, कि परिंदा पर न मार पाए

Arun Mishra
22 March 2022 8:30 PM IST
योगी के शपथ ग्रहण समारोह में ऐसी होगी अभेध सुरक्षा व्यवस्था, कि परिंदा पर न मार पाए
x

दिल्ली. उत्तर प्रदेश में 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. समारोह के लिए लखनऊ शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे. यहीं नहीं कार्यक्रम में 60 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

एडीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी है. SPG गाइडलाइंस के मुताबिक काम किया जा रहा है क्योंकि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं. इसके अलावा हाईराइज बिल्डिंग्स पर भी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. समारोह में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए ATS कमांडो तैनात रहेंगे. साथ ही ड्रोन से निगरानी होगी.

VVIP के लिए अलग एंट्री और एक्जिट

लखनऊ के इकामा स्टेडियम में होने वाले योगी के शपथ ग्रहण समारोह में VVIP के लिए अलग इंट्री और एक्जिट प्वाइंट बनाया गया है. इसके अलावा आम लोगों के लिए अलग से इंट्री गेट रहेगा. शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए देश के 12 राज्यों के सीएम (CM) को न्योता भेजा गया है.

कई बड़े नेता होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार समारोह में शामिल होने के लिए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को भी न्यौता भेजा गया है. योगी के शपथ ग्रहण में देश के बड़े उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद है.

Next Story