Top Stories

Swati Maliwal misbehavior case: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामला: सांसद का बयान दर्ज करने घर पहुंची पुलिस की टीम

Special Coverage Desk Editor
16 May 2024 3:06 PM IST
Swati Maliwal misbehavior case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और आप नेता स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची है. स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी रैंक के अधिकारी मालीवाल के घर पहुंचे हैं.

Swati Maliwal misbehavior case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और आप नेता स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची है. स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी रैंक के अधिकारी मालीवाल के घर पहुंचे हैं. पुलिस अधिकारी स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू करेगी. बता दें कि बीते दिनों स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के घर मिलने गई थीं. इसी दौरान केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की थी. अरविंद केजरीवाल के घर से दिल्ली पीसीआर को कॉल गई थी, जिसमें कहा गया था कि मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं. मेरे साथ केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने दुर्व्यवहार किया है. इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली महिला आयोग ने विभव कुमार को समन भेजकर जवाब मांगा है.

Next Story