Top Stories

पटना के एसएस ज्वेलरी शाप में दस करोड़ की लूट

सुजीत गुप्ता
21 Jan 2022 12:24 PM GMT
पटना के एसएस ज्वेलरी शाप में दस करोड़ की लूट
x

पटना। राजधानी पटना में शुक्रवार की दोपहर कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलरी शाप में घुसकर चार अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब दस करोड़ की लूट को अंजाम दिया। तीन बदमाश अपने साथ तीन बैगों में भरकर आभूषण ले गए है, जबकि एक को भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने अपाचे बाइक के साथ दबोच लिया। उसके पास से पिस्तौल गोली और लूट के कुछ सामान मिले हैं। ग्राहक बनकर घुसे लुटेरों ने दुकान में फायरिंग भी की है। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी होने पर नगर पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंच गई है। वारदात के बाद व्यापारी विरोध में उतर आए हैं। सड़क पर आकर दुकानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर चार की संख्या में अपराधी दुकान में घुस गए। ग्राहक बनकर घुसे लुटेरों ने दुकान मालिक संजीव के बेटे यश और युवराज पर पिस्टल तान कर लुटपाट शुरू कर दी। तीन बैग लेकर घुसे अपराधियों ने करीब 15 मिनट में सारे आभूषण भरे और दुकान से निकल गए। इस दौरान विरोध करने पर यश पर अपराधियों ने फायर भी किया मगर वह मिस हो गया। वारदात के समय दुकान मालिक संजीव कहीं गए थे। अपराधियों के जाने के बाद सूचना पुलिस को दी गई। व्यवसायी संजीव ने बताया कि वारदात के समय उनके दोनों बेटों समेत कुछ पांच स्टाफ मौजूद थे। अपराधी दुकान के सारे आभूषण अपने साथ ले गए हैं। लूट कितने की हुई है? इसका आकलन किया जा रहा है। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ में पता चला कि वह जहानाबाद का रहने वाला है। गिरोह में कुछ अन्य अपराधी दूसरे जिले के हैं।

Next Story