
- Home
- /
- Top Stories
- /
- यूपी में BJP नेता को...
यूपी में BJP नेता को आतंकियों ने दी मौत की धमकी

देश में बढ़ते इस्लामिक कट्टरता और आतंकी खतरों के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के एक नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादियों के किसी स्लीपर सेल से जुड़े व्यक्ति ने धमकी दी है। मान सिंह को जिस मोबाइल नंबर से फोन आया है वह कतर से संबंधित बताया जा रहा है। कतर तालिबार का कट्टर समर्थक है और अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनवाने से लेकर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए पूरी ताकत लगाये हुए है। पिछले कुछ वर्षों में खाड़ी के देशों में आतंकवाद के प्रति बढ़ते प्रेम के कारण वहां भारत विरोधी कई स्लीपर सेल तैयार हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी मामले को किसी तरह हल्के में नहीं ले रही है। गाजियाबाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने और मामले की जांच की बात कही है।
दो दिन में देंगे मौत
भाजपा गाजियाबाद महानगर के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं वर्तमान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश ( UP- BJP – West ) के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी को शनिवार रात एक अज्ञात नंबर से फोन आया। अंतरराष्ट्रीय नंबर से आए इस फोन में कॉल में दो दिन में मान सिंह को मौत देने की बात कही है। फोन करने वाले ने कॉल करने के बाद पूछा कि क्या तुम मान सिंह गोस्वामी बोल रहे हो। फोन करने वाला हिंदी में बोल रहा था। नाम की पुष्टि होने के बाद उसने कहा कि तुम्हारे जैसे लोगों की वजह से ही हमारी कौम को नुकसान पहुंच रहा है। तुम जैसे लोगों की लिस्ट तैयार है। फोन करने वाले ने आक्रामक शैली और अपशब्दों को प्रयोग किया।
रात 10 बजकर 8 मिनट पर आई कॉल
मान सिंह गोस्वामी को खाड़ी देश कतर के मोबाइल नंबर से शनिवार रात 10 बजकर 8 मिनट पर फोन आया। जिस समय फोन आया उस समय मान सिंह कौशांबी स्थित अस्पताल में पत्नी के पास मौजूद थे। मान सिंह की पत्नी बीमार हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 2 मिनट 16 सेकेंड फोन पर बात हुई। उसके बाद भी कई बार उनके मोबाइल पर फोन आता रहा। मान सिंह ने तत्काल इसकी सूचना गाजियाबाद के एसएसपी को दी।
पश्चिम बंगाल चुनाव में रहे थे सक्रिय
मान सिंह गोस्वामी को भाजपा संगठन का कार्यकर्ता कहा जाता है। वह UP- BJP के संगठन के कामों में हमेशा सक्रिय रहते हैं और मीडिया से भी दूर रहते हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान वह पूरी तरह से पश्चिम बंगाल में सक्रिय रहे थे और वहां दूर दराज के क्षेत्रों में कई महीनों तक प्रवास किया था। पश्चिम बंगाल में उन्होंने हिंदुओं के समर्थन वाले कई भाषण दिया था जो वहां वायरल भी हुआ था। चुनाव बाद पश्चिम बंगाल में जब भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले शुरू हो गये थे तो उन्होंने अपने घर में कई कार्यकर्ताओं को महीनों तक रखा था। वह लोनी क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं। वर्तमान में पश्चिम उत्तर प्रदेश ( UP- BJP – West) संगठन के बड़े चेहरे हैं। ऐसे में पुलिस किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है।
धार्मिक कट्टरता वाले शब्दों का किया प्रयोग
मान सिंह गोस्वामी से जब घटना के बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शनिवार रात उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति हिंदी भाषा में बात कर रहा था। वह इस्लामिक और मुस्लिम की बात कर रहा था। फोन करने वाले ने हिंदुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए भाजपा नेताओं को जान से मारने की धमकी देने वाली बातें कही। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष ने लिया तत्काल संज्ञान
UP- BJP के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मान सिंह गोस्वामी को मिली धमकी पर तत्काल संज्ञान लिया है। घटना की जानकारी लगते ही देर रात उन्होंने मान सिंह को फोन किया। उन्होंने फोन कॉल के बाबत पूरी जानकारी ली और मान सिंह का मनोबल बढ़ाया। प्रदेश अध्यक्ष की सक्रियता का ही असर रहा कि पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बढ़ गया है भाजपा नेताओं को धमकी मिलने का मामला
जुलाई महीने में भाजपा केरल इकाई के उपाध्यक्ष डॉ के. एस. राधाकृष्णन को भी इसी तरह से खाड़ी देश से मोबाइल पर मौत की धमकी मिली थी। धमकी देने वालों ने खुद को आईएसआईएस आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ बताया था। राधाकृष्णन को 971556443094 से फोन आया था जो कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का नंबर था। पिछले महीने जम्मू कश्मीर में भाजपा नेताओं की आतंकवादियों ने हत्या की और रविंद्र रैना को भी जान से मारने की धमकी दी थी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं कई आतंकी स्लीपर सेल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को इस्लामिक आतंकवाद को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है। आतंकवादियों के देवबंद कनेक्शन को लेकर खुफिया एजेंसी कई बार अलर्ट जारी कर चुकी है। यहां कई स्लीपर सेल सक्रिय हैं। पश्चिमी यूपी के कई मुस्लिम नेताओं द्वारा तालिबान का खुलेआम समर्थन किया गया। ऐसे में पुलिस किसी भी तरह से मामले को हल्के में नहीं ले रही है।




