Top Stories

शानो शौकत से मनाया गया बारह रबी उल अव्वल का पर्व

Shiv Kumar Mishra
19 Oct 2021 12:06 PM GMT
शानो शौकत से मनाया गया बारह रबी उल अव्वल का पर्व
x
बरई बंधवा में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी

कौशाम्बी बारह रबी उल अव्वल का पर्व जिले में शानो शौकत से मनाया गया है कोविड महामारी और कोरोनावायरस के चलते जुलूस में भीड़ कम की गई हैं लेकिन पूरे जिले में शानो शौकत के साथ 12 रबी उल अव्वल के पर्व को धूमधाम से मनाया गया है बारह रबी उल अव्वल के पर्व और जुलूस को देखने के लिए समुदाय की जनता उमड़ पड़ी है जिले के महंगाव सैयद सरावा कड़ा धाम शहजाद पुर मंझनपुर करारी भरवारी सिराथू चायल सराय अकिल आदि स्थानों पर शानो शौकत के साथ बारह रबी उल अव्वल का पर्व मनाया गया है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह से ही प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स की तैनाती चौराहों और नगरों में कर दी है चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान पुलिस तैनात रहे.

करारी थाना क्षेत्र के बरई बंधवा गांव में कोविड-19 का पालन करते हुए बड़े शांतिपूर्ण तरीके से जुलूसे मोहम्मदी निकला गया सफी जामा मस्जिद से जुलूस का इनकाद किया गया जुलूस में मोहम्मद सल्लल्लाहुताला अलिहिवस्सलम की शान में नात खानी हुई और सलाम पढ़ कर सिरिनी बाट कर एहतेमाम किया गया है जिसमें बाहर से आये हूए मेहमान मौलाना शादाब ख़ुशनूदी हाफिज फय्याज हाफिज आदिल और तमाम गांव के लोग मौजूद रहे.

Next Story