Top Stories

10 दिन पूर्व गंगनहर में गिरी कार व उसमें हुई महिला की मौत का पुलिस ने किया खुलासा,

सुजीत गुप्ता
17 March 2022 5:02 AM GMT
10 दिन पूर्व गंगनहर में गिरी कार व उसमें हुई महिला की मौत का पुलिस ने किया खुलासा,
x

10 दिन पूर्व गंगनहर में गिरी कार व उसमें हुई महिला की मौत का पुलिस ने राजफाश करते हुए देवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके भाई ने ही भाभी की चलती गाड़ी में हत्या करने के बाद शव को कार समेत गंगनहर में फेंक दिया था, जिससे इसे हादसे का रूप दिया जा सके। मुख्य आरोपी पति फरार है।

सात मार्च की सुबह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर एक कार गंग नहर में समा गई थी, जिसमें कैली गांव निवासी महिला शिक्षिका गुलबहार की मौत हो गई थी। महिला के पिता शहादत हुसैन ने ससुरालियों पर बेटी की दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार शाम को नेशनल हाईवे केएफसी आउटलेट्स के पास से मृतक महिला के देवर नावेद को हिरासत में लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी नावेद ने बताया कि 2018 में गुलबहार की शादी उसके भाई बाबर से हुई थी। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण भाभी से लगातार दहेज की मांग की जा रही थी। घर में इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। ससुराल वालों ने भाभी गुलबहार को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। बताया कि भाभी पुरकाजी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर थी। जिसको वह गाड़ी से रोज स्कूल में छोड़ने जाता था।

परिवारवालों ने प्लान बनाया कि जब छोड़ने जाएगा तो उसकी हत्या कर नहर में फेंक देंगे। इसी प्लान के अनुसार भाई और भाभी को गाड़ी में लेकर पुरकाजी के लिए निकल गया। भाई और भाभी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ गए चलती गाड़ी में भाई बाबर ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद उसको पीछे की सीट पर लिटाने के बाद भाई आगे सीट पर बैठ गया। गंगनहर पर पहुंचकर गाड़ी को नहर किनारे लगाकर उसको धक्का दे दिया गया। इसके बाद हादसे में कार गंगनहर में गिरने का शोर मचा दिया। गंगनहर में डूबने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। इसका राजफाश पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी नावेद को जेल भेज दिया है।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story