Top Stories

जयंत चौधरी के एलान से रालोद में मचा हड़कंप, आखिर क्यों की ये बात!

Shiv Kumar Mishra
14 March 2022 12:06 PM IST
जयंत चौधरी के एलान से रालोद में मचा हड़कंप, आखिर क्यों की ये बात!
x

लखनऊ. विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद अब जयंत चौधरी एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. जयंत चौधरी ने पार्टी के सभी प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला और फ्रंटल संगठन भंग कर दिए है। साथ ही रालोद के सभी विधायकों को भी बुलाया है. यह जानकारी रालोद के सोशल मिडिया के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने दी है.

उन्होंने बताया की रालोद के राष्ट्रिय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के प्रदेश, क्षेत्रीय और जिला व सभी फ्रंटल संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर जयंत चौधरी ने यह कदम उठाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय लोकदल ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसके लिए सभी नवनिर्वाचित विधायकों को लखनऊ बुलाया गया है। यह बैठक 21 मार्च को दोपहर 12 बजे आरएलडी प्रदेश कार्यालय पर होगी। समाजवादी पार्टी ने भी 21 मार्च को सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया है।

उधर, विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बड़ी कार्यवाही की है।

Next Story