Top Stories

सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में प्रदूषण पर बैठक, दिल्ली में लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, पढ़िए पूरी खबर

This important decision was taken in the meeting on pollution under the chairmanship of CM Kejriwal
x

सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में प्रदूषण पर बैठक

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाली ने बैठक ली है। पढ़िए पूरी खबर...

Delhi News: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली की सीएम केजरीवाल ने बिगड़े हालात को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। जो कुछ देर पहले बैठक समाप्त हुई। दिल्ली सचिवालय में हुई इस बैठक में प्रदूषण से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली में दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम लागू होगा। 13 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए ये सिस्टम लागू किया जाएगा।

6वीं क्लास से ऊपर के बच्चों की ऑनलाइन क्लास

6 क्लास से ऊपर की क्लासेस ऑनलाइन चलेंगी। वो ऑफलाइन मोड में नहीं चलेगीं। 10वीं और 12वीं की क्लासेज चलेंगी। अभी ऑफिसों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ये फैसला दिवाली के बाद होगा। अगर हवा की स्पीड बढ़ती है तो प्रदूषण के जमाव में राहत मिलेगी। इसी के अनुसार आगे के निर्णय होंगे।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने क्या कहा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाय राय ने कहा कि 30 अक्टूबर से प्रदूषण के स्तर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है। तापमान और हवा की स्पीड कम होने की वजह से बढ़ोतरी हुई है। आज एयर क्वालिटी में सुधार दर्ज किया गया है। जोकि 436 चल रहा है। दिल्ली के अंदर पूरे 356 दिन काम हो रहा है। EV पॉलिसी लेकर आए हैं। 100 % पोल्यूटेड यूनिट को शिफ्ट करना है। 2015 में 109 दिन थे जब हवा पुअर कैटेगरी में नहीं थी। इस साल ऐसे 206 दिन रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस साल काफी सालों के बाद ऐसी परिस्तिथि बनी है कि हवा कि स्पीड लगातार कम बनी हुई है। प्रदूषण के कण डिस्पर्स नहीं हो रहे हैं। आज सीएम केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की है। उनके सामने सभी रिपोर्ट्स रखी गई हैं। सभी ऐक्शंस की रिपोर्ट दी गई है।

दिल्ली में खूब हो रहे हैं चालान

गोपाल राय ने जानकारी दी कि दिल्ली के अंदर वाहनों का प्रदूषण कम करने के लिए POC वायलेशन के तहत चालान किए गए हैं। दिल्ली के अंदर एंटी डस्ट कैंपेन के दौरान 1279 साईट का निरीक्षण किया गया है। ग्रीन दिल्ली ऐप के माध्यम से 1600 से ज़्यादा शिकायतें आई हैं, उनमें से ज्यादातर को सॉल्व किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि पटाखों की 210 टीमों का गठन किया गया है, 345 वाटर स्प्रिंकलर चल रहे हैं। स्मॉग गन चल रही हैं। ग्रैप के तीसरे चरण में बीएस3, बीएस4 गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा। एसेंशियल गाड़ियों को छोड़कर ट्रक दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकते। लाइट कमर्शियल व्हीकल को छोड़कर बाक़ी पर प्रतिबंध है। एसेंशियल को छोड़कर भारी माल वाहक पर प्रतिबंध है। सभी तरह के कंस्ट्रक्शन पर प्रतिबंध है। कोई छूट नहीं है।

Alos Read:स्वामी प्रसाद मौर्य को रामचरित मानस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने रद्द की याचिका

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story