Begin typing your search...

पब्लिक के हत्थे चढ़े तीन चोर, जमकर धुना, दिनदहाड़े दुकान से कर रहे थे चोरी

महिला दुकानदार ने दो चोरों को रँगे हाँथ पकड़ लिया। जबकि उनके तीन अन्य साथी फरार हो गये।

पब्लिक के हत्थे चढ़े तीन चोर, जमकर धुना, दिनदहाड़े दुकान से कर रहे थे चोरी
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

फतेहपुर । मलवां थाना क्षेत्र के दावतपुर गाँव में किराने की दुकान में रखे गुल्लक से नगदी निकालते समय महिला दुकानदार ने दो चोरों को रँगे हाँथ पकड़ लिया। जबकि उनके तीन अन्य साथी फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दावतपुर गाँव निवासिनी पूनम बाजपेई पत्नी देवनारायन अपने घर मे ही किराने की दुकान खोले हैं। मंगलवार दोपहर पांच अज्ञात लोग उनकी दुकान पर ग्राहक बनकर आये। जिनमे से तीन लोगों ने उनको बातों में उलझा लिया। जबकी दो लोगों ने उनकी दुकान की गुल्लक से 5200 की नगदी पार कर दिया।

अचानक दूसरे ग्राहक को फुटकर पैसा देने के लिए जैसे ही भुक्तभोगी महिला दुकानदार ने गुल्लक खोला तो उसमें से नगदी गायब थी। दुकानदार सन्न रह गई। तब तक नगदी पार करने वाले तीन चोर दुकान पर ही मौजूद थे। जो किसी अन्य सामान को पार करने की फिराक में मौके की तलाश में थे। जिनकी जब भुक्तभोगी महिला दुकानदार ने तलाशी लेनी चाही तो वह भागने लगे।

जिनको महिला दुकानदार के चीखने चिल्लाने की आवाज पर मौके पर जुटी भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जिनकी तलाशी लेने पर नगदी बरामद हो गई। जिनकी आस पास के लोगो ने जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। चोरों के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गये। पुलिसिया पूँछ ताछ के दौरान पकड़े गए चोरो ने अपना नाम बब्बू पुत्र छोटे, जिबरीर पुत्र जलील व इसाक पुत्र लखन निवासीगण ग्राम चकनरई थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी स्वीकारा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने भुक्तभोगी महिला दुकानदार पूनम बाजपेई की दी हुई लिखित तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजते हुए चोरो के अन्य फरार साथियों की तलाश में जुट गई है।

Arun Mishra

About author
Sub-Editor of Special Coverage News
Next Story