Top Stories

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ऑल्टो कार , दो लोगों की मौत

Shiv Kumar Mishra
26 Oct 2021 2:38 AM GMT
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ऑल्टो कार , दो लोगों की मौत
x

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच यहां सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला से दुखद खबर सामने आई है। धारचूला के राथीं में एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक धारचूला से जुम्मा जा रही एक आल्टो कार खाई में जा गिरी कार में दो लोग सवार थे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी कार सवार दूसरे व्यक्ति को रेस्क्यू कर धारचूला अस्पताल लाया गया अस्पताल में जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक रांंथी के पास यह हादसा हुआ जिसमें चालक जितेंद्र धामी (26) समेत कार सवार नरेंद्र सिंह (25) की मौत हो गई है दोनों कार सवार जुम्मा गांव के रहने वाले थे कार धारचूला से जुम्मा जा रही थी रांंथी रोड में चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और कार गहरी खाई में जा गिरी हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हुई दोनों शवों का धारचूला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Next Story