Top Stories

Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कई ट्रेनें 23 जुलाई तक कैंसिल

Special Coverage Desk Editor
15 July 2024 1:32 PM IST
Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कई ट्रेनें 23 जुलाई तक कैंसिल
x
Train Cancelled: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है. क्योंकि अगले एक सप्ताह तक दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहने वाली हैं.

Train Cancelled: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है. क्योंकि अगले एक सप्ताह तक दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहने वाली हैं. कईयों को रद्द किया गय़ा है तो दर्जनों के रूट भी चेंज किये गए हैं. इसलिए यात्रा की प्लानिंग करते वक्त कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखना आवश्यक है. अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं. रेलवे ट्रेनों के आवागमन में बाधा बनने के पीछे खराब मौसम को मान रहा है. यही नहीं कई रूट्स पर पटरी के रख-रखाव की बात भी कही जा रही है.. आपको बता दें कि भारत में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. जिनके लिए हजार ट्रेनें चलाई जाते हैं. पिछले कुछ दिनों में भारतीय रेलवे को बरसात के चलते हैं कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.

कुछ ट्रेनों का आवागमन 23 जुलाई तक रहेगा प्रभावित

भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. क्योंकि रोजाना करोड़ों लोगों का सरोकार किसी न किसी रूप में सीधा रेलवे से है. जाकारी के मुताबिक, सेंट्रल रेलवे के भुसावल मंडल के खंडवा स्टेशन पर फिलहाल काम चल रहा है. जिसके चलते यातायात प्रभावित हो गया है. इससे कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. तो वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. ट्रेन नंबर 01092/01091 खंडवा – सनावद – खंडवा मेमू ट्रेन को 22 जुलाई तक के लिए कैंसिल किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं...


ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित, कुछ के रूट में बदलाव

  • ट्रेन नंबर 17019 हिसार – हैदराबाद एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 17020 हैदराबाद-हिसार एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12167 लोकमान्‍य तिलक बनारस एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर पनवेल एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 15066 पनवेल गोरखपुर एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 11058 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 19483 अहमदबाद बरौनी एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 19484 बरौनी अहमदबाद एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22947 सूरत – भागलपुर एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12168 बनारस – लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 15067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 19435 अहमदाबाद – आसनसोल एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22948 भागलपुर – उधना एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 15068 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22947 उधना – भागलपुर एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 19436 अहमदाबाद – आसनसोल एक्‍सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 03417 मालदा टाउन उधना स्‍पेशल
  • ट्रेन नंबर 03418 उधना मालदा टाउन स्‍पेशल
Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story