Begin typing your search...
गोंडा में ट्रिपल मर्डर, मां और 2 बेटियों की हत्या

गोंडा जिले में ट्रिपल मर्डर से हडकम्प मच गया. इस घटना में मां और 2 बेटियों की हत्या कर दी गई है. तीन हत्या की खबर मिलते ही इलाके में हडकम्प मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची .
खरगूपुर के देवरिया कला में घर के अंदर तीन का शव मिलने से हडकम्प मच गया. घरेलू विवाद में हत्या की आशंका जताई गई है. फिलहाल महिला का पति पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि खरगूपुर क्षेत्रांतर्गत एक महिला व उसकी 2 पुत्रियों के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर आईजी, एसपी मौजूद है. फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड द्वारा जांच की जा रही है. मृतका के पति व परिजनों से पूछताछ की जा रही है, अन्य कार्यवाही प्रचलित है.
Next Story