Top Stories

आज से बंद हो रहा है प्रयागराज रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म, जानें क्या है कारण और कहां से मिलेगी ट्रेन

Two platforms of Prayagraj railway station will be closed from today, know the reason
x

आज से बंद हो जाएंगे प्रयागराज रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म जानें कारण।

प्रयाराज रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म आज रात से बंद कर दिए जाएंगें। महाकुभ 2025 को देखते हुए प्रयागराज रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है।

Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन को महाकुंभ 2025 के लिए तैयार करने के लिए प्रयागराज प्रयागराज जंक्शन का पुनर्विकास कार्य शुरू हो गया है पहले प्लेटफार्म नंबर चार पर काम शुरू था जिसके चलते उसको ब्लॉक किया गया था। अब प्लेटफ्रॉम नंबर 9 और 10 को बंद किया जा रहा है, इन दोनों ही प्लेटफार्म पर 16 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक 77 दिनों तक ट्रेनों की कोइ आवाजाही नहीं होगी। इस कारण से कई ट्रेनें निरस्त हो गई हैं।

ट्रेनों के निरस्त के साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। क्योंकि महाकुम्भ से पहले प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइन साइड का पुनर्विकास हो जाना है यहां स्टेशन के बिल्डिंग के साथ ही दो कॉनकोर्स का निर्माण होना है सिविल लाइन साइड में बनाए जाने वाले कॉन कोर्स की पाइलिंग के साथ अन्य काम शुरू जिसके चलते कई ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन की बजाए प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन से मिलेंगी देखें लिस्ट!

15559/15560 दरभंगा-अहमदाबाद, 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, 15267/15268 रक्सौल-लोकमान्य तिलक, 11037/11038 पुणे-गोेरखपुर, 11033/11034 दरभंगा-पुणे, 18609/18610 रांची-लोकमान्य तिलक, 22131/22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस का आगमन-प्रस्थान प्रयागराज जंक्शन पर नहीं होगा। यह सभी ट्रेनें प्रयागराज छिवकी से ही संचालित होंगी।

इसके साथ ही 12381/12382 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग की जगह मिर्जापुर के रास्ते जंक्शन आएगी। वहीं, 13309/13310 चोपन-प्रयागराज जंक्शन का संचालन प्रयागराज छिवकी से चोपन तक दोनों ओर से होगा। साथ ही 22129/22130 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट का संचालन प्रयागराज जंक्शन से अयोध्या कैंट तक निरस्त रहेगा।

600 चार पहिया वाहन एक साथ कर सकेंगे पार्क

प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के बाद यहां पार्किंग का दायरा बढ़ जाएगा। फिलहाल यहां 100 चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन पुनर्विकास के बाद यहां 600 चार पहिया वाहन दोनों साइड में खड़े हो सकेंगे। इसके लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी। प्रयागराज जंक्शन का पुनर्विकास अनुमानित भीड़ एवं ट्रैफिक लोड को देखते हुए किया जा रहा है। इसी के अनुसार इसकी डिजाइन भी तैयार की गई है। स्टेशन के पुनर्विकास सहित यहां रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालय, पार्सल ऑफिस, फूड प्लाजा आदि शिफ्ट किया जाएगा। 20,483 स्क्वायर मीटर एरिया में जंक्शन के पुनर्विकास का काम 48 माह में होना है।

Also Read: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, फरीदाबाद रहा केंद्र

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story