Top Stories

UP assembly session : यूपी विधानसभा सत्र की तैयारियां पूरी, जानिए विधायक कैसे करेंगे टेबलेट से सवाल जबाब?

Shiv Kumar Mishra
18 May 2022 11:37 AM GMT
UP assembly session : यूपी विधानसभा सत्र की तैयारियां पूरी, जानिए विधायक कैसे करेंगे टेबलेट से सवाल जबाब?
x

UP assembly session preparations complete लखनऊ: यूपी में विधानसभा सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ पार्ट 2.0 सरकार का शपथ ग्रहण के बाद पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। प्रदेश की सरकार सबसे बजट प्रस्तुत करेगी क्योंकि फरवरी में चुनाव के चलते केवल अनुपूरक बजट दिसंबर में प्रस्तुत किया गया था। अब विस्तृत बजट प्रस्तुत किया जाएगा।

23 मई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी पूरी

23 मई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी पूरी कर ली गई है। सदन के अंदर हर टेबल पर टैबलेट लगाए गए है। इस बार विधानसभा का सत्र पेपरलेस होगा। इन्हीं टैबलेट के माध्यम से विधायक सवाल पूछेंगे। और विधायकों के सवालों का जवाब भी ऑनलाइन मिलेगा। सत्र को पेपरलेस करने की घोषणा की गई थी। जो पूरी कर ली गई है। फिलहाल सरकार ने सोमवार से सत्र को विधिवत करने के लिए कमर कस ली है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार मजबूत विपक्ष के सामने अपना बजट सत्र रखेंगे। इस सत्र में जहां विपक्ष के नेता पूर्व सीएम अखिलेश यादव उनको हर संभव घेरने का प्रयास करेंगे। इस बार सदन में संविदा कर्मियों का मुद्दा , बेरोजगारी , महंगाई भी गूँजेगा।

Next Story