Begin typing your search...
यूपी: देवबंद में ATS कमांडो सेंटर बनाने का कार्य तेजी से हुआ शुरू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है.यूपी की योगी सरकार ने देवबंद में ATS (Anti-Terrorism Squad) का कमांडो सेंटर बनाने का बड़ा फैसला लिया है.बताया जा रहा है कि इस ATS का कमांडो सेंटर में प्रदेश भर से तेज तर्रार अफसरों को चयनित कर यहा तैनाती की जाएगी.इस ATS का कमांडो सेंटर के लिए प्रदेश भर से 18 अफसर चुने जाएंगे.वही देवबंद में कमांडो सेंटर बनाने के लिए 2000 वर्गमीटर जमीन अलॉट हो गई है.साथ ही ATS सेंटर बनाने का काम भी तेजी से शुरु हो गया है.
Next Story