
- Home
- /
- Top Stories
- /
- 2015 IAS Topper Tina...
2015 IAS Topper Tina Dabi Marriage : टीना डाबी को मिला नया लाइफ पार्टनर, दोबारा कर रहीं हैं शादी, जानिए- कौन हैं उनके हमसफर

IAS Tina Dabi Marriage
साल 2015 की सिविल सेवा में देश भर में अव्वल स्थान हासिल करने वाली टीना डाबी फिर से शादी करने जा रही हैं. डाबी ने 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ सगाई कर ली है. इससे पहले टीना आईएएस अतहर खान से साल 2018 में शादी को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं. अतहर और टीना का अब तलाक हो चुका है.
आईएएस टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ बैठी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में आईएएस अधिकारी ने लिखा है कि 'मैं वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुमने दी है.' इसके साथ ही टीना डाबी ने मंगेतर का हैशटैग भी लिखा है. इसके बाद से ही चर्चाएं चल रही हैं कि टीना डाबी दूसरी बार शादी करने जा रही हैं.
वहीं प्रदीप गवांडे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. डॉ. प्रदीप गवांडे का जन्म महाराष्ट्र में हुआ. वह मेडिकल ग्रेजुएट भी हैं और राजस्थान के चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं. ऐसी खबरें हैं कि दोनों अप्रैल में जयपुर में शादी कर सकते हैं.
आईएएस अधिकारी अतहर आमिर से हो चुका है तलाक
इससे पहले आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने साल 2018 में अपने ही बैच के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर से शादी की थी. हालांकि अतहर और टीना की शादी टिक नहीं सकी और साल 2020 में दोनों ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाकर एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. बीते साल ही दोनों का तलाक हो चुका है.
अतहर आमिर कश्मीरी हैं और टीना डाबी का जन्म भोपाल में हुआ था. जिस साल टीना डाबी ने यूपीएससी में टॉप किया था, उसी साल अतहर आमिर दूसरे स्थान पर रहे थे. दोनों के बीच आईएएस ट्रेनिंग के दौरान लबासना, मसूरी में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली थी.