Begin typing your search...

वाराणसी: ट्रक और पिकअप की टक्कर में चार मजदूरों की मौत, एक दर्जन घायल

वाराणसी: ट्रक और पिकअप की टक्कर में चार मजदूरों की मौत, एक दर्जन घायल
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

वाराणसी। नेशनल हाइवे पर डाफी के पास सत्कार ढाबा के सामने बुधवार की सुबह ट्रक से पिकअप की टक्कर में दर्जन भर से ज्यादा मजदूरों के घायल होने के बाद गंभीर अवस्था मे पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से ट्रामा सेंटर भेजा है। पिकअप पर 21 लोग सवार थे।

हादसे में 15 लोग जख्‍मी हो गए। ट्रामा सेंटर में चार लोगों की मौत हो गई। कई लोगों की स्थिति काफी गंभीर है। घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों ने बताया कि पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराने के बाद पलट गई। पिकअप में ज्यादा संख्या में महिलाएं रही। जो बिहार की तरफ जा रही थी।

पिकअप वाहन से सभी मजदूर बरेली से दाऊ नगर, औंरगाबाद बिहार अपने घर जा रहे थे। पिकअप में कुल 21 की संख्या में महिलाएं ,पुरुष और बच्चे सवार थे। सभी लोग मंगलवार की शाम को बरेली से निकले थे। रात भर गाड़ी चलाने के कारण ड्राइवर को नींद आ गई जिसके बाद डिवाइडर से टकराते हुए गाड़ी पलट गई। सभी मजदूर दीवाली और छठ पूजा के कारण त्योहार मनाने घर लौट रहे थे।

Shiv Kumar Mishra
Next Story