Top Stories

वायरल बुखार से मचा कोहराम, बच्चे समेत 15 लोगों की हुई मौत

वायरल बुखार से मचा कोहराम, बच्चे समेत 15 लोगों की हुई मौत
x
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने झोलाछाप डॉक्टरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल बुखार से हड़कंप मच गया है.बतया जा रहा है कि सात दिनों के अंदर वायरल बुखार के चलते बच्चे समेत 15 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.ऐसे में अब सरकारी महकमा भी हरकत में आ गया है.

वहीं, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सख्त आदेश दिया है कि कोई भी झोलाछाप डॉक्टर हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी या कोई भी अन्य डॉक्टर कोरोना नियमों का पालन करता नहीं मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी..

हालंकि, जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, अब तक 15 लोगों को मौत हो चुकी है. आज मैं, नगर आयुक्त, सीएमओ सभी निरक्षण कर रहे हैं. सभी को दवा दी जा रही है. वहीं, झोला छाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, एक क्लिनिक पर छापे के कार्रवाई के बाद एससीएमओ ने बताया कि, इस क्लिनिक का कोई ऐलोपैथिक रजिस्ट्रेशन नहीं है. यहां पर कोई कोविड की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था, इसलिये इस क्लीनिक को सीज किया गया है.




Next Story