
- Home
- /
- Top Stories
- /
- WCL 2024 Final: भारत...
WCL 2024 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा फाइनल, जानें कैसे देख सकते हैं ये महामुकाबला?

India vs Pakistan WCL 2024 Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा. ये मैच रात में 9 बजे से खेला जाएगा. भारत की तरफ से युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, इरफान पठान, यूसफ पठान जैसे स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से कामरान अकमल, यूनिस खान, मिसबाह उल हक, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सोहेल तनवीर जैसे खिलाड़ी खेल रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला कोई भी मैच वैसे ही फैंस के लिए काफी रोमांचक होता है. इन बड़े खिलाड़ियों की वजह से ये मैच और रोमांचक हो गया है और इस पर करोड़ों भारतीय और पाकिस्तानी फैंस की नजर रहने वाली है. इसे महामुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है. लीग मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया था इसलिए फाइनल में उसे शिकस्त देकर भारतीय टीम खिताब उठाना चाहेगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
कैसे देख सकेंगे मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 फाइनल को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रात 9 बजे से देख सकते हैं. फैन कोड एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. इस मैच को बड़ी संख्या में व्यूअर मिलने की उम्मीद है. भारत और पाकिस्तान का मैच हो और वो भी फाइनल हो तो निश्चित रुप से फैंस उस रोमांच का अनुभव करना चाहेंगे जो दशकों से इन दोनों देशों के मैच में उन्हें मिलता रहा है.
दोनों टीमों की संभावति प्लेइंग XI
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), गुरुकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI
कामरान अकमल (विकेटकीपर), शर्जिल खान, शोएब मकसूद, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मिसबाह उल हक, आमेर यमिन, सोहेल खान, वहाब रियाज, सोहेल तनवीर