लाइफ स्टाइल

Samrat Prithviraj Tax Free: यूपी में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', सीएम योगी ने देखने के बाद किया ऐलान

Special Coverage Desk Editor
2 Jun 2022 4:09 PM IST
Samrat Prithviraj Tax Free: यूपी में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, सीएम योगी ने देखने के बाद किया ऐलान
x
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में फिल्म “सम्राट पृथ्वीराज” को कर मुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा "इस फिल्म को हम टैक्स फ्री करने की घोषणा करते है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म "सम्राट पृथ्वीराज" देखी और फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह फिल्म कर मुक्त की जाएगी. इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन यहां लोक भवन में किया गया था और फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी मौजूद थे. शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर (देहात) के दौरे पर आ रहे हैं और तैयारियों का जायजा लेने के लिए कानपुर में रहने की वजह से योगी फिल्म देखने देर से पहुंचे.

Next Story