Top Stories

Weather Update: UP समेत पूरे उत्तर भारत में तेज बारिश, उमस से मिलेगी राहत, जानें क्या है IMD का अपडेट

Special Coverage Desk Editor
19 July 2024 3:41 PM IST
Weather Update: UP समेत पूरे उत्तर भारत में तेज बारिश, उमस से मिलेगी राहत, जानें क्या है IMD का अपडेट
x
Weather Update: मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई है. यूपी के 35 जिलों समेत दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं.

Weather Update: मौसम विभाग ने आज पूरे उत्तर भारत में मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई है. दिल्ली-NCR स​मेत देशभर के कई राज्यों में मानसून की बारिश ने दोबारा से वापसी की है. बीते कुछ दिनों से कम बारिश की वजह से उसम भरी गर्मी से लोग परेशान दिखे. मगर एक बार फिर दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. मौसम विभाग ने आज दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया है.

यूपी में मौसम लेगा करवट

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से मौसम बदलने के आसार बने हुए हैं. इस दौरान गुरुवार को कई जिलों में जमकर वर्षा हुई है. राज्य के 35 जिलों में बरसात देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन बाद लखनऊ के आसपास और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश आरंभ हो जाएगी. अगले सप्ताह से मानसून दोबारा से जोर पकड़ने वाला है. अधिकतर हिस्सों में जमकर बरसात होगी. फिलहाल दो दिन गर्मी और उमस से परेशानी होगी. उन्होंने कहा, राजधानी समेत कई इलाकों में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली में बादलों छाए रहने रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहे. यहां पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहने वाली है. यहां पर हल्की बरसात के साथ बादल छाए रहने का अनुमान है. यहां पर अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 37 और 29 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, 24 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. 21 और 22 जुलाई को लेकर येलो अलर्ट, वहीं ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड का खतरा

पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्र तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी किया है.

Next Story