Top Stories

Delhi Weather Update: उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा इन राज्यों में मौसम

Special Coverage Desk Editor
19 July 2023 11:56 AM IST
Delhi Weather Update: उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा इन राज्यों में मौसम
x
Delhi Weather Update: विभाग ने दिल्ली में अगले चार दिन बारिश की संभावना जताई है। बारिश हल्की से मध्यम स्तर की होगी। इसके साथ ही चार और राज्यों मे कुछ दिन बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Delhi Weather Update: विभाग ने दिल्ली में अगले चार दिन बारिश की संभावना जताई है। बारिश हल्की से मध्यम स्तर की होगी। इसके साथ ही चार और राज्यों मे कुछ दिन बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में चार दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, 19 जुलाई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। 20 व 21 जुलाई को बारिश हल्की रहेगी, उसके बाद 22 व 23 जुलाई को मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। 24 जुलाई से बारिश का दौर हल्का पड़ेगा।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली भी इस वक्त बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रही है, शहर में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। यहां ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।मंगलवार को भी दिल्ली में दोपहर के समय कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे सुबह से हो रही उमस से थोड़ी राहत मिली। एक बजे के आसपास आसमान में काली घटा छा गई और कुछ देर बाद ही बारिश होने लगी। शाम साढ़े पांच बजे तक औसतन 000.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश से नहीं राहत देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। आईएमडी ने आज, 18 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस साल मॉनसून का सबसे ज्यादा असर देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊं के निचले इलाकों में पड़ रहा है।

मध्यप्रदेश में बारिश बनी आफत

बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार से मानसून की गतिविधियों में और तेजी आने लगेगी।रीवा, शहडोल,जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा भी हो सकती है। सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल,शिवपुरी, श्यौपुरकला जिले में भारी वर्षा हो सकती है।

19जुलाई तक ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली मौसम विभाग ने बता दिया है कि दिल्ली में अगले 5-6 दिन तक बारिश के पूरे आसार हैं। 19 जुलाई को आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान गरज-चमक की भी पूरी संभावना है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक जाएगा। दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों में भी बारिश के आसार हैं।

राजस्थान का मौसम का हाल

राजस्थान में 19 जुलाई एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है, जिसके चलते बारिश फिर से शुरू हो गई है. वहीं, आज अल सुबह से ही मौसम सुहावना हुआ। करीब 1 घंटे से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली। अल सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है। शहर सहित आसपास के इलाके में बारिश हो रही है. लगातार बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने लगा।

Next Story