लाइफ स्टाइल

Aaradhya Bachchan News: आराध्या बच्चन ने जब बर्थडे पर पहने ब्रिटिश डिजायनर के डिजायन किए जूते, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Desk Editor Special Coverage
2 Jun 2022 1:48 PM IST
Aaradhya Bachchan News: आराध्या बच्चन ने जब बर्थडे पर पहने ब्रिटिश डिजायनर के डिजायन किए जूते, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
x
Aaradhya Bachchan News: अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन ने स्टार होते हुए भी डाउन टू अर्थ रहने की खूबी अपनी बेटी आराध्या बच्चन को भी सिखाई है। यही वजह है कि हमेशा ही इस स्टारकिड को वेल-बिहेव्ड मैनर में देखा जाता है।

Aaradhya Bachchan News: अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन ने स्टार होते हुए भी डाउन टू अर्थ रहने की खूबी अपनी बेटी आराध्या बच्चन को भी सिखाई है। यही वजह है कि हमेशा ही इस स्टारकिड को वेल-बिहेव्ड मैनर में देखा जाता है। हालांकि, इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आराध्या को लग्जरी आइटम्स कैरी करते नहीं देखा जाता। बल्कि महज 6 साल की उम्र में ही बच्चन परिवार की इस नन्ही मेंबर ने ऐसे जूते पहने थे, जिसकी कीमत आज भी चौंका देती है।

नन्ही आराध्या को अपने बर्थडे पर बहुत ही प्यारे और प्रिटी लुक में देखा गया था। ऐश ने बेटी के लिए बॉल गाउन स्टाइल की ड्रेस पिक की थी। स्टारकिड ने पेस्टल पिंक कलर की फ्रॉक पहनी थी, जिसमें अंदर सैटन मटीरियल था और उसके ऊपर टूल फैब्रिक का यूज किया गया था।


इस फ्रॉक को और भी ज्यादा प्रिटी उस पर की गई एम्ब्रॉइडरी और सीक्वन वर्क बना रहे थे। इस फ्लोरल वर्क के लिए वाइट, रेड, येलो, ग्रीन, पर्पल जैसे कई कलर्स यूज किए गए थे, जो लाइट शेड फैब्रिक पर उभरकर दिख रहे थे।

अब आते हैं आराध्या के जूते या बेलीज पर। ड्रेस से मैच करते पिंक कलर के इन फुटवेअर पर पीछे बटरफ्लाई देखी जा सकती है, तो वहीं फ्रंट पर शिमर नजर आ रहा था। इन बेलीज को ब्रिटिश शू एंड एक्ससरी डिजाइनर सोफिया वेब्सटर के मिनी कलेक्शन से लिया गया था। आराध्या ने जो पेयर पहने थे, उनकी कीमत करीब 20,000 से लेकर 25,000 रुपये थी। वैसे आराध्या के लुक में ब्लिंग एलिमेंट जोड़ता नेकपीस भी कम अट्रैक्ट नहीं कर रहा था। गोल्ड चेन के बीच में हार्ट शेप पेंडेंट था, जिसमें डायमंड स्टडिड थे।

Next Story