Top Stories

6 राज्यो में ब्लैकलिस्टेड फर्म को भर्ती परीक्षा का क्यों दिया गया काम? सरकार जांच कराने की मांग पर मौन क्यों?

Shiv Kumar Mishra
21 April 2022 4:24 PM IST
6 राज्यो में ब्लैकलिस्टेड फर्म को भर्ती परीक्षा का क्यों दिया गया काम? सरकार जांच कराने की मांग पर मौन क्यों?
x

लखनऊ।पुलिस उपनिरीक्षक,पीएसी,अग्निशमन की तीन चरणों मे हुई भर्ती परीक्षाओ में धांधली की जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे अभ्यर्थियों को गिरफ्तार करने से आक्रोशित पीड़ितों ने कहा की भर्ती परीक्षा कराने वाली संस्था पूर्व से ही संदिग्ध रही है मध्यप्रदेश सहित 6 अन्य राज्यो ने उसको पूर्व से ही ब्लैकलिस्टेड कर रखा है उसके बाद भी उसे परीक्षा की जिम्मेदारी देकर धांधली की खुली छूट दी गयी है,परीक्षा व उसके परिणाम पूरी तरह से अपारदर्शी है परीक्षा में कदम दर कदम धांधली हुई सरकार पारदर्शी नीति का कही भी पता नही चला यह योग्य अभ्यर्थियों के साथ खुला मजाक है यही नही यह धांधली और भ्र्ष्टाचार का स्पष्ट सबूत है।

अभ्यर्थियों ने कहा कि दो माह पूर्व पीईटी परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करने से वंचित अभ्यर्थी पुलिस भर्ती में जमकर हुई धांधली के चलते जोड़ जुगाड़ से भारी भरकम अंक कैसे प्राप्त कर सकते है यह जांच का गम्भीर विषय है,अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मांग है कि धांधली के बल पर सम्पन्न भर्ती प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए,धांधली की निष्पक्ष जांच करायी जाए,योग्य अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जाए,दोषियों सहित परीक्षा सम्पन्न कराने वाली फर्म को कार्य आवंटित करने के जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।

Next Story