Top Stories

सपा विधानमंडल की बैठक में शिवपाल को क्यों नहीं बुलाया? शिवपाल ने दिया ये जबाब!

Shiv Kumar Mishra
26 March 2022 12:48 PM IST
सपा विधानमंडल की बैठक में शिवपाल को क्यों नहीं बुलाया? शिवपाल ने दिया ये जबाब!
x
“मुझे बैठक में नहीं बुलाया गया,मैं दो दिन से इसीलिए रुका था ।मैं अब अपने क्षेत्र में जसवंत नगर जाऊंगा,कोई नाराजगी नही है ।राष्ट्रीय नेतृत्व जो कहेगा वो जिम्मेदारी निभाऊंगा”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानमंडल दल की पहली बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया है। शिवपाल यादव के न बुलाने से मीडिया मे सरगर्मी तेज हुई।

इस मामले पर जब शिवपाल यादव से बातचीत की गई तो उनका बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि मुझे विधानमंडल दल की बैठक में नहीं बुलाया गया। ऐसे में मेरा वहां जाना ठीक नहीं है। मैं समाजवादी पार्टी से विधायक हूं/ अब तक बैठक के लिए मेरे पास कोई फोन नहीं आया। और जब मेरे लिए कोई सूचना नहीं है तो मेरा जाना ठीक नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा की मेरी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है। में तो बैठक के लिए मैं लखनऊ में रुका था। अब मैं क्षेत्र में जसवंत नगर जाऊंगा। मुझसे नेता जी ने मेहनत करने को कहा है। अब मैं जनता के बीच में रहूंगा। फिलहाल में मीटिंग में नहीं जाऊंगा।


Next Story