उत्तर प्रदेश

महिला ने एक मिनट में मनचले को मारे 100 जूते, देखें ये जबरदस्त वीडियो

Shiv Kumar Mishra
30 Oct 2021 5:19 PM IST
महिला ने एक मिनट में मनचले को मारे 100 जूते, देखें ये जबरदस्त वीडियो
x

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को लेकर तरह तरह के कानून बना रही है तो वही मनचले युवक भी बाज नहीं आ रहे, मामला जनपद शामली का है जहां एक युवती को मनचले युवक ने अमर्यादित कमेंट कर छेड़खानी की जहां युवती ने मनचले युवक को 1 मिनट में 100 जूते मारे है.

दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के विश्वकर्मा नगर का है, एक अनजान व्यक्ति जिसका नाम मनीष पुत्र विष्णु निवासी पंसारी आन बड़ी माता शामली ने स्कूल से घर जा रही युवती को गंदे गंदे शब्द में इशारे कर मनचला युवक उक्त युवती को परेशान कर रहा था वह छेड़छाड़ कर रहा था.

वहीं उक्त युवती ने मनचले युवक से परेशान होकर युवक कि जो तो चप्पल से पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.



Next Story