
- Home
 - /
 - Top Stories
 - /
 - याद तुम्हारी -...
 

x
जैसे कोई किरण अकेली    पर्वत पार करे    लौट रही गायों के...
याद तुम्हारी
जैसे कोई कंचन कलश भरे
जैसे कोई किरण अकेली
पर्वत पार करे
लौट रही गायों के
सँग-सँग
याद तुम्हारी आती
और धूल के
सँग-सँग
मेरे माथे को छू जाती
दर्पण में अपनी ही छाया-सी
रह-रह उभरे
जैसे कोई हंस अकेला
आँगन में उतरे
जब इकला कपोत का
जोड़ा
कँगनी पर आ जाए
दूर चिनारों के
वन से
कोई वंशी स्वर आए
सो जाता सूखी टहनी पर
अपने अधर धरे
लगता जैसे रीते घट से
कोई प्यास हरे...
- माहेश्वरी तिवारी
(प्रसिद्ध नवगीतकार, यश भारती पुरस्कार से सम्मानित)
Next Story




