राष्ट्रीय

यूपी में हिंसक प्रदर्शन के बाद एक्शन में योगी सरकार, आरोपियों पर लगेगा NSA, जब्त होगी प्रॉपर्टी

Desk Editor Special Coverage
11 Jun 2022 12:13 PM IST
यूपी में हिंसक प्रदर्शन के बाद एक्शन में योगी सरकार, आरोपियों पर लगेगा NSA, जब्त होगी प्रॉपर्टी
x
जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर शुक्रवार को यूपी में हिंसक प्रदर्शन हुए. प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद जैसे कई इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी देखने को मिली. घटना सामने आने के बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है.

जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर शुक्रवार को यूपी में हिंसक प्रदर्शन हुए. प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद जैसे कई इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी देखने को मिली. घटना सामने आने के बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है. अब तक प्रदेश में 227 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. इस बीच प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सहारनपुर में 48, हाथरस में 50, अंबेडकरनगर में 28 ,प्रयागराज में 68 ,मुरादाबाद में 25, फिरोजाबाद में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक हुई है. वहीं फोटो और वीडियो से पहचान कर गिरफ्तारी का दौर जारी है.

उत्तर प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अपने सरकारी आवास पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अपराधियों एवं शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के शांति प्रिय माहौल को जो भी खराब करने को कोशिश करे प्रशासन उस के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.

इस बीच अपर मुख्य सचिव (एसीएस) अविनाश कुमार अवस्थी ने कहा है कि प्रयागराज की घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. ADG, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्टर लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. प्रशांत कुमार के मुताबिक, तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर लिया गया है. जो भी सरकारी और प्राइवेट संपत्ति की क्षति हुई है उसकी दंगाइयों से वसूली की जाएगी. उनकी प्रॉपर्टी को जब्त किया जाएगा.

अब तक 227 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

बता दें कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रयागराज सहित यूपी के कई जिलों में शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी. पुलिस ने इस संबंध में अब राज्य भर में कुल 227 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं प्रयागराज में शनिवार को हालात सामान्य दिख रहे हैं. हालांकि यहां एहतियाती तौर पर सुरक्षा व्यवस्था में सख्त रखी गई है.

Next Story